logo

फतेहपुर यथार्थ का पुलिस ने चोरी की अदत बाइक बरामद कर अभियुक्त को भेजा जेल हथगांव फतेहपुर 11नवंबर थाना अध्यक्ष रणजीत ब

फतेहपुर यथार्थ का
पुलिस ने चोरी की अदत बाइक बरामद कर अभियुक्त को भेजा जेल
हथगांव फतेहपुर 11नवंबर
थाना अध्यक्ष रणजीत बहादुर सिंह गुरुवार को समय लगभग 10:30 बजे शाहपुर तिराहे पर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में अपराध अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मैं हमराही फोर्स उपनिरीक्षक विद्या सिंह, उप निरीक्षक विनोद कुमार, कॉन्स्टेबल संतोष कुमार भूपेंद्र कुमार के द्वारा 2 पहिया व चार पहिया वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस बीच स्प्लेंडर में सवार युवक को चेक किया जिस पर चोरी की बाइक बरामद हुई। इस पर थानाध्यक्ष ने पकड़े गए अभियुक्त मोहम्मद साहिल पुत्र मोहम्मद मुजाहिद उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम गौरा बुजुर्ग थाना हदगांव वाह हाल पता मुकाम मगरे मऊ थाना हदगाव को थाने लाकर कड़ी पूछताछ की। जिस पर अभियुक्त के निशानदेही पर ग्राम मगरे मऊ से 6 अदत चोरी की बाइक बरामद की। थानाध्यक्ष के अनुसार अभियुक्त के यहां बरामद चोरी कि 6 बाइकों में एक यमहा यूपी 32 डी ओ, 73 46, पैशन प्रो बिना नंबर की 3 बाइक, एक सुपर स्प्लेंडर बिना नंबर, एक स्प्लेंडर प्लस नंबर यूपी 71 एच 3457 बरामद की। कई बाइकों को अभियुक्त इससे पहले दे चुका है जिसके बताए गए स्थानों पर पुलिस दबिश देना शुरू किया है। थाना अध्यक्ष ने पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 192, 2022 धारा 379, 411, 414 आई पीसी मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त शातिर किस्म का बाइक चोर एवं अन्य लूटपाट करने का माहिर है। कई संगीन धाराओं में जेल की हवा खा चुका है।
फतेहपुर रिपोर्टर
राहुल सिंह राजपूत

11
14657 views
  
1 shares